गर आदत पड़ गई तो बेशक निभा लेंगे हम, हमें भी कई आदतों की आदत पड़ने की बुरी आदत है!
किसी की आदत बन जाओ…
मोहब्बत खुद ब खुद हो जाएगी!
वरना हम भी कभी होश में जिया करते थे।
मत पूछ मुझसे की तुझसे किस हद तक चाहत है मेरी, बस इतना समझ ले तू आदत है मेरी। 200
मेरी, बस इतना समझ ले तू आदत है मेरी।
खुद से खुद को खोने लगा हूँमुझे लगता है मै पागल होने लगा हूँबिना वजह हँसते हँसते रोने लगा हूँतेरे जाने के बाद से ही पागल होने लगा हूँ
आदत डाल कर अब ना जाओ दूर तुमदिल उदास है बहुत इसे संभाल लो तुमतेरे बिना जीने के लिए मान नहीं रहा मुझसेतेरे बिना मर जायेगा यह बात जान लो तुम