अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो किसी हसीन
शाम के साथ..
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं..
"Ishq" में कहा कोई उसूल
होता है यार चाहे जैसे भी हो
बस क़ुबूल होता है।
प्यार जितना खूबसूरत होता है,
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो
प्यार अगर जिंदगी है तो
मेरी जिंदगी आप हो।
"बातों में क्यों वक़्त जाया किया जाये,
कुछ वक़्त बस एक-दूसरे में रहा जाये,
जन्नते नसीब करने को, इबादत ही क्यों,
खामोशी से क्यों ना मोह्हबत किया जाये l "