गूगल का ये फीचर आपके खोये हुए फोन को ढूढ़ने में करता हैं मदद

This feature of google will help you to track your lost smartphone

अक्सर बस और मेट्रो में सफर करते समय आपका फोन चोरी हो जाता हैं. मेट्रो-बसों और कई सारी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जेब कतरे बहुत ही सफाई के साथ आपका फोन निकाल लेते हैं. ऐसे में आपका बेशकीमती फोन एक झटके में चोरी हो जाता हैं. 

फोन चोरी होने के बाद लोग पुलिस कम्प्लेन भी करते हैं. लेकिन कई बार इसमें कुछ नहीं होता और आप उदास होकर अपने घर चले आते हैं. मगर आप आपके खोये हुए फोन को ढूढ़ने में गूगल का ये खास फीचर आपकी मदद कर सकता हैं. इसकी मदद आप अपने चोरी हुए फोन को एक बार फिर से पा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको गूगल के इसी फीचर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. साथ ये भी बताएंगे ये फीचर कैसे काम करता हैं तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.... 

फाइंड माय डिवाइस एप्प 

गूगल ने अपने खास 'फाइंड माय डिवाइस एप्प' के 'इंडोर मैप्स' नाम का फीचर प्रोवाइड करता हैं. जो आपके खोये फोन को ढूढ़ने में मदद करता हैं. ये फीचर आपके स्मार्टफोन की लोकेशन का पता लगा लेता हैं. जिसकी मदद से आपके फोन की जानकारी मिल जाती हैं. 

ऐसे काम करता हैं ये फीचर 

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में फाइंड माय डिवाइस एप्प आप डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिए. इसके बाद आप अपने डिवाइस के लोकेशन एक्सेस की परमिशन दे दीजिए. साथ ही इस बात का ध्यान रहें की आपके फोन का लोकेशन हमेशा याद रहे. ताकि चोरी होने पर सबसे पहले इससे ट्रेस किया जा सके. लोकेशन ऑन होने पर आपका फोन गूगल प्ले पर भी दिखाई देता हैं. 

  • अपने स्मार्टफोन के खो जाने के बाद आप ब्राउज़र पर जाकर android.com/find टाइप कीजिए. इसके बाद अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कीजिए. जैसे ही आपका फोन दिखाई देने लगे आप उस पर क्लिक कीजिए. 

फोन फटने के पीछे शामिल होती हैं ये 4 वजहें, ऐसे बचाइए अपने फोन को

  • इसके बाद आपके फोन पर एक अलर्ट मैसेज जाता हैं. जो तुरंत डिवाइस की करंट लोकेशन या लास्ट के लोकेशन के आधार पर आपका फोन गूगल मैप्स पर दिखाई देने लगता हैं. इसके बाद यूजर्स गूगल मैप के जरिए अपना फोन ढूढ़ लेता हैं. 
  • साथ ही आप किसी दूसरे एंड्रॉइड फोन में मौजूद फाइंड माय डिवाइस एप्प के जरिए भी आप अपना फोन ढूढ़ सकते हैं. 
  • इस तरह से आप अपने डिवाइस को इस एप्प की मदद से काफी ज्यादा सेक्योरे बना सकते हैं. साथ ही ध्यान रहे जब भी आप भीड़-भाड़ वाली जगह या मेट्रो-बस में सफर करें तो पूरी सावधानी बरते. सफर के दौरान बेहद सावधान होना चाहिए.