बॉलीवुड की वो बेहतरीन फ़िल्में जिसमें हुआ था vfx का इस्तेमाल, जानिए इनकी शूटिंग का राज

Using vfx in Bollywood movies

बॉलीवुड में vfx टेक्नोलॉजी की शुरुआत भले ही देर से हुई हो लेकिन हॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में vfx ने जान फूंक दी हैं. आजकल vfx के इस्तेमाल से फिल्मों में दमदार एक्शन सीन्स के साथ लोकेशन और विज़ुअल इफेक्ट्स को अच्छे से क्रिएट किया जाता हैं. 

once upon a time in mumbai

आज हम आपको बॉलीवुड की उन्हें फिल्मों के बारे में कुछ दिखने जा रहे है जिनको हैवी vfx के शूट से साथ बनाया गया था. जिसकी वजह से वो हिट भी हुई थी. जिसमें कई सारे ऐसे सीन शूट किये गए जो रियल नहीं बल्कि काल्पनिक थे लेकिन एकदम रियल लग रहे थे. 

  • ऐसे शूट किया गया था वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में ट्रेन के सामने एक्शन सीन 

bahubali

  • बाहुबली में दमदार vfx इस्तेमाल हुए थे. जिसका एक अच्छा उदाहरण इस प्रकार हैं (बाहुबली द बिगनिंग)

don

  • आ तुझे गोद में उठा लूँ (डॉन)

krrish 4

  • सुपरहीरो क्रिश vfx हीरो क्रिश निकला (क्रिश 3)

ready

  • ऐसे लटके थे भाईजान पेड़ पर (रेड्डी)

oh my god movie

  • बाइक वाला स्टंट ऐसे हुआ था (ओह माई गॉड)

pk

  • पीके वाला स्पेसशिप ऐसे आया था कोई रेमोटवा नहीं था (पीके)

chennai express

  • चेन्नई एक्सप्रेस में तो मजा ऐसे आया था (चेन्नई एक्सप्रेस)

sultan

  • सुल्तान में ऐसे आयी थी लोगों की भीड़ (सुल्तान)

wanted

  • भाईजान की वांटेड वाली बॉडी नकली थी. लेकिन किसी को नहीं लगा (वांटेड)

ra one

  • ट्रेन से ऐसे खुद कर तो अपना पप्पू भी सुपर हीरो बना जायेगा. (रावन)

chandani chowk to china

  • अचानक से शहर आ गया, वाह क्या सीन है (चांदनी चौक टू चाइना)