संगीत में आप भी बना सकते है अपना शानदार करियर, जानिए ये आसान तरीका

Know how to make a better Career in Music?

संगीत कई सालों से मनोरंजन का बेहतरीन साधन समझा जाता था. इसका इस्तेमाल देश से लेकर विदेशों तक हर कोई कई सौ सालों से करते हुए आ रहा है. 

लेकिन आज के समय संगीत सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है.बल्कि इसका इस्तेमाल आप कई सारे लोग बतौर बेस्ट करियर ऑप्शन कर रहे है.  आज के समय में लोग संगीत के जरिए अच्छे पैसे कमा रहे है. ऐसे में अगर आपको भी संगीत में रूचि है या आप को भी इंस्ट्रूमेंट में रूचि है. तो आपके लिए भी म्यूजिक एक बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में बतायेंगे की कैसे आप संगीत में अपना सुनहरा भविष्य तलाश कर सकते है. तो आइये इसके बारे विस्तार से जानते है... 

संगीत में करियर बनाने के लिए क्या करें?

वो जमाना बीत गया जब घर वाले कहते थे कि नाचने-गाने से भविष्य नहीं संवारता. आज तो खुद कई सारे पैरेंट्स अपने बच्चों को डांस और म्यूजिक के क्षेत्र में भेजने के लिए तैयार है. संगीत को मानव जीवन में सबसे उत्तम खोज माना जाता है. संगीत आपके कई सारे काम को आसान बना देता है. इसके सात स्वरों के जादू से आप  किसी को भी सम्मोहित कर सकते है. संगीत की मधुर धुन से हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. लेकिन कई बार ये समस्या आती है कि संगीत में अपना करियर कैसे बनाये? इसके लिए क्या कोर्स करें? किस तरह से इस फील्ड में आगे बढ़ें? ऐसे में आपके इस समस्या का समाधान आज के इस आर्टिकल में आपको मिल जायेगा. तो आइये जानते है.. 

संगीत में करियर के लिए जरुरी है ये कोर्सेज 

भारत में संगीत के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आज कल छोटे-छोटे कस्बों से चीजें शुरू हो गई है. कई सारे इंसीटीटूशन्स इसी क्षेत्र में काम करते है. जो बच्चों को संगीत की तालीम देते है. इसके अलावा आप संगीत में डिप्लोमा से लेकर ग्रेजुएशन और मास्टर्स तक की पढ़ाई कर सकते है. भारत में संगीत के लिए इन स्तरों पर सुविधाये है... 

10वीं के बाद संगीत में करियर 

  1. संगीत में सर्टिफिकेट
  2. संगीत में डिप्लोमा
  3. वाद्ययंत्र में सर्टिफिकेट

12वीं के बाद संगीत में करियर 

  1. संगीत में ग्रेजुएशन (बी.म्यूजिक)
  2. संगीत में बीए
  3. संगीत में बीए (ऑनर्स)

ग्रेजुएशन के बाद के विकल्प 

  1. संगीत में एमए (एम.म्यूजिक)
  2. संगीत में एमए
  3. संगीत में एमफिल
  4. संगीत में पीएचडी 

संगीत में प्रोफेशन के संभावनाएं 

भारत में संगीत के क्षेत्र में कई सारे ऑप्शन आपके पास इन कोर्सेज को करने के बाद ओपन हो जाते है. जिनके जरिये आप अपना एक सुनहरा भविष्य तलाश कर सकते है. इन कोर्सेज के बाद आप इन क्षेत्र में काम कर सकते है... 

स्टेज परफार्मेंस- म्यूजिक शो, लाइव कॉन्सर्ट, इवेंट 

म्यूजिक इंडस्ट्री- फ़िल्मी एलबम्स, सिंगल, सिंगर, डीजे, इंस्ट्रूमेंट प्लेयर जैसे गिटारिस्ट आदि.

टेलीविजन- कई सारे टीवी शोज में साउंड प्रोडक्शन, म्यूजिक डायरेक्टर, और थीम सांग सिंगर. 

म्यूजिशियन की सैलरी कितनी होती है?

स्टार्टिंग में आपको 15 हजार प्रति माह की सैलरी वाली जॉब मिलती है. लेकिन अगर आप अनुभवी है तो आपको ज्यादा सैलरी ऑफर होती है. इसके साथ आपको इवेंट, कॉन्सर्ट और बैंड शोज के अच्छे खासे पैसे मिलते है. एक-एक बुकिंग के तकरीबन लाख-डेढ़ लाख मिल जाते है.