होम साइंस है बेस्ट करियर ऑप्शन, न करें इसे नजरअंदाज

Must Know These Best Career Tips in Home Science

एजुकेशन सिस्टम में अक्सर लोग एक स्ट्रीम काफी ज्यादा नजरअंदाज कर देते है, वो है होम साइंस. 

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के समय में होम साइंस का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. होम साइंस अब केवल घर को व्यवस्थित करने तक सीमित नहीं रह गया है. इसका स्कोप और दायरा दोनों आज के डेट में काफी बढ़ गया है. ऐसे में अगर आप होम साइंस से ग्रेजुएट है या होम साइंस में पढ़ाई कर रहे है या करना चाहते है. तो आपको इसमें कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन मिल सकते है. तो आइए जानते है कि आप होम साइंस में कैसे बेहतर करियर बना सकते है..... 

होम साइंस क्या है?

होम साइंस कई सारे बोर्ड में 11वीं  क्लास में एक पाठ्यक्रम के तौर पर पढ़ाया जाता है. जिसे लोग गृह विज्ञान के नाम से जाना जाता है. इसके अंतर्गत लोगों को घर-परिवार से जुड़ी चीजों के साथ-साथ घर चलाने के लिए, उसको व्यवस्थित करने के लिए रिसोर्सेज के बारे में अच्छे से बताया जाता है. इसके अंदर कुकिंग, सिलाई-कढ़ाई, इमरजेंसी मेडिकल ज्ञान आदि चीजें बताई जाती है. इस कोर्स में आपको घर की चीजों को साइंटिफिक तरीके से सिखाई जाती है. 

कैसे बनाये होम साइंस में करियर?

होम साइंस में अगर आपकी रूचि है और आप इसमें एक बेहतर भविष्य की तलाश में है. तो आपके लिए ये बेस्ट करियर ऑप्शन बन सकता है. बाहरवीं के बाद अगर आप होम साइंस में ही पढ़ाई करना चाहते है तो आप इस स्ट्रीम में बीए, एमए और पीएचडी भी कर सकते है. इसके लिए आपको इंडिया के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इसकी डिग्री लेनी होगी है. होम साइंस में कुछ खास कोर्सेज इस प्रकार से शामिल है.... 

  1. फ़ूड एंड न्यूट्रीशन
  2. ह्यूमन डेवलपमेंट
  3. रिसोर्स मैनेजमेंट
  4. क्लोथिंग एंड टेक्सटाइल
  5. एक्सटेंशन एंड कम्युनिकेशन्स.

होम साइंस में करियर/फ्यूचर क्या है?

होम साइंस में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से डिग्री लेने के बाद आप कई तरह से इसमें अपना फ्यूचर सेट कर सकते है. इसके तहत आप  डायटीशियन/ न्यूट्रीशनिस्ट,  इंटीरियर डिजाइनर, काउंसलर/ फैमिली काउंसलर, टीचर/ लेक्चरर/ प्रोफेसर और फैशन डिज़ाइनर्स के तौर पर  काम कर सकते है. अच्छे खासे अनुभव के बाद आप  इस फील्ड में बेहतर सैलरी उठा सकते है.