उत्साह जीवन में सबसे बड़ी शक्ति हैं।
अगर आपके पास यह हैं तो जीत आपकी हैं ।
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
किसी गरीब की झोली में,
जब मैंने एक सिक्का डाला,
तब पता चला कि –
महंगाई के इस दौर में,
दुआएं, आज भी कितनी सस्ती हैं।
परिश्रम वह चाबी है
जो सौभाग्य के द्वार खोलती है
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं