भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
हैप्पी महाशिवरात्रि
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते ख़ुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग !
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से की है पूजा
भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है !
शिव की शक्ति शिव की भक्ति
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले !
शिवरात्रि की बधाई
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले