चंटू- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया.
मंटू- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना.
चंटू- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.
टीचर: अच्छा तो फिर "ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए"...इसका
मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी 😳😳😳😳😳
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है
जिदंगी typing... और emoji के बीच ही उलझ कर रह गयी यार..
पहले लोग मौसम का मजा लेते थे..अब मौसम लोगो का मजा लेने लगा है...