उम्र थका नहीं सकती, ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर जीतने की जिद हो तो, परिस्थितियाँ हरा नहीं सकतीं...
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए,
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए|
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है, लेकिन गवाना बहुत आसान।
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है
ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना