पुलिस वाले की थाने में संता की धुलाई कर रहे थेथानेदार – बता तूने अपने दोस्त बंता कोट्रक के नीचे क्यों फेंकासंता – साहब वो तो खुद ही मरने वाला थाइसलिए मैंने फेंक दियाथानेदार – तुझे कैसे पता वो मरने वाला था ?संता – वो दरअसल अपनी शादी के कार्ड बाँट रहा थाथानेदार – छोड़ दो ये बेचारा बेकसूर है
पुलिस वाले की थाने में संता की धुलाई कर रहे थेथानेदार – बता तूने अपने दोस्त बंता को
ट्रक के नीचे क्यों फेंकासंता – साहब वो तो खुद ही मरने वाला था
इसलिए मैंने फेंक दियाथानेदार – तुझे कैसे पता वो मरने वाला था ?संता – वो दरअसल अपनी शादी के कार्ड बाँट रहा थाथानेदार – छोड़ दो ये बेचारा बेकसूर है
इस गर्मी का आलम बस ...इतना समझ ले ग़ालिब....कपडे धोते ही सुख जाते है ।और पहनते ही गीले हो जाते है ।।
सास :- कितनी बार कहा की बहार
जाओ तो बिंदी लगा कर जाया करो..
आधुनिक बहु :- पर जीन्स पर बिंदी
कौन लगता है..?
सास :- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा?
माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर..!
😂😂😂😂😂
पत्नी से लड़ाई करके पति घर से चला गया।
रात को उसने बाहर से ही फोन किया....
....और बोला :- खाने में क्या बना है?
पत्नी :- जहर
पति :- मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना और हां...
... लड़ाई होती रहती है , तुम भूखी मत सोना।
मार्टिन लूथर ने कहा था…“अगर तुम उड़ नहीं सकते तो, दौड़ो !अगर तुम दौड़ नहीं सकते तो, चलो !अगर तुम चल नहीं सकते तो, रेंगो !पर आगे बढ़ते रहो !”एक बिहारी (खैनी ठोकते हुए):ऊ.. सब त ठीक बा.. लूथर भाई…लेकिन.. मरदे.. ई बताबा कि ..जाए के कहाँ बा…