मोटू – भाई कहाँ जा रहे हो ?पतलू – यार सोना खरीदने जा रहा हूँसुना है सोने में भारी गिरावट आयी हैमोटू – तुझसे ऐसा किसने कहा ?पतलू – अरे कल ही न्यूज में सुनासोने में काफी गिरावट आयी हैपहले लोग 6 घंटे सोते थे अब jio के कारण5 घंटे ही सोते हैं
मोटू – भाई कहाँ जा रहे हो ?पतलू – यार सोना खरीदने जा रहा हूँ
सुना है सोने में भारी गिरावट आयी हैमोटू – तुझसे ऐसा किसने कहा ?पतलू – अरे कल ही न्यूज में सुनासोने में काफी गिरावट आयी है
पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब jio के कारण
5 घंटे ही सोते हैं
लड़की(रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई
लड़का – अरे जानेमन हुआ क्या ?
लड़की – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
लड़का – धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे
लड़की – तुम कुछ करो ना ?
लड़का –ठीक है मैं आज ही अपने लिए नई लड़की ढूंढ़ता हूँ
फिर दे लात दे घूंसा
केजरीवाल विरोधी आज
बहुत दुविधा मे पड़े है की..
कहना माने तो शान चली जाएगी, नहीं
माने तो जान चली जाएगी।
बचपन में मम्मी कहती थी कि..
जब कोई उलटे हाथ से खाना खाता है..
तो वो खाना शैतान के पेट में चला जाता है,
इसलिये मैं उलटे हाथ से सिगरेट पीता हूँ
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए... :
मायके से हमारी मैडम फोन पर बोली: - क्या तुम हमें याद करते हो...??हमने कहा: 'पगली' याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते...!!!