मोटू – भाई कहाँ जा रहे हो ?पतलू – यार सोना खरीदने जा रहा हूँसुना है सोने में भारी गिरावट आयी हैमोटू – तुझसे ऐसा किसने कहा ?पतलू – अरे कल ही न्यूज में सुनासोने में काफी गिरावट आयी हैपहले लोग 6 घंटे सोते थे अब jio के कारण5 घंटे ही सोते हैं
मोटू – भाई कहाँ जा रहे हो ?पतलू – यार सोना खरीदने जा रहा हूँ
सुना है सोने में भारी गिरावट आयी हैमोटू – तुझसे ऐसा किसने कहा ?पतलू – अरे कल ही न्यूज में सुनासोने में काफी गिरावट आयी है
पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब jio के कारण
5 घंटे ही सोते हैं
नाग बोला नागिन से – मेरा दिल तेरे प्यार मैं अँधा है
नागिन बोली – मेरा ख्याल छोड़ दे beta
मेरा बॉयफ्रेंड annaconda है
😂😂😂😂😂😂
125 साल के एक दादाजी
मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।
स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं का नृत्य देख कर दादाजी
फूट-फूट कर रोते हुए बोले,
" साला बाबा रामदेव के चक्कर
में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ
पहुँच गया होता।"
दारू की खुशबू, बियर की मिठास..!!गांजे की रोटी, चरस का साग..!!भांग के पकोड़े, अफीम का प्यार..!!मुबारक हो आपको नशेड़ियों का त्यौहार!
तूफानी बारिश आधी रात
एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
😂😂😂😂😂😂😂