कायर व्यक्ति अपने मृत्यु से पहले कई बार मरता हैं औरशूरवीर मृत्यु का स्वाद केवल एक बार ही चखते हैं.
कायर व्यक्ति अपने मृत्यु से पहले कई बार मरता हैं और
शूरवीर मृत्यु का स्वाद केवल एक बार ही चखते हैं.
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
जब भक्ति भोजन में मिलती है, तो प्रसाद बन जाता है,
जब पानी में मिलती है, तो चरणामृत बन जाता है,
जब घर में मिलती है, तो मंदिर बन जाता है,
जब व्यक्ति में मिल जाता, तो वह भक्त बन जाता है।
बुजदिल हैं वो लोग जो मुहब्बत नहीं करते
जिगर चाहिए खुद को बर्बाद करने के लिए
परिश्रम की मिशाल हैं, जिस पर कर्जो के निशान हैं,
घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान हैं