कायर व्यक्ति अपने मृत्यु से पहले कई बार मरता हैं औरशूरवीर मृत्यु का स्वाद केवल एक बार ही चखते हैं.
कायर व्यक्ति अपने मृत्यु से पहले कई बार मरता हैं और
शूरवीर मृत्यु का स्वाद केवल एक बार ही चखते हैं.
ज्ञानी इंसान कभी घमण्ड नहीं करता
और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!
सफलता का कोई पैमाना नहीं होता –
एक गरीब बाप का बेटा बड़ा होकर ऑफिसर बने पिता के लिए यही सफलता है।
जिस इंसान के पास कुछ खाने को ना हो वो सुख पूर्वक 2 वक्त की रोटियां जुटा ले ये भी सफलता है