जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो(1) आनंद में वचन मत दीजिये(2) क्रोध में उत्तर मर दीजिये(3) दुःख में निर्णय मत लीजिये
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
(1) आनंद में वचन मत दीजिये
(2) क्रोध में उत्तर मर दीजिये
(3) दुःख में निर्णय मत लीजिये
मदद करना सीखिये
फायदे के बगैर
मिलना जुलना सीखिये
मतलब के बगैर
जिन्दगी जीना सीखिये
दिखावे के बगैर
और
मुस्कुराना सीखिये
सेल्फी के बगैर!
जिंदजी में इन दो लोगो को बहौत प्यार करो।
एक माँ जो तुम्हे इस दुनिया में लाये
और एक बीवी जो सारी दुनिया छोड़ कर तुम्हारे पास आये
स्वास्थ ही असली सोना हैं,जो स्वस्थ नहीं उसे जीवन भर रोना हैं.
स्वास्थ ही असली सोना हैं,
जो स्वस्थ नहीं उसे जीवन भर रोना हैं.
विद्या के अलंकार से अलंकृत होने पर भी दुर्जन से दूर ही रहना चाहिए,
क्योंकि मणि से भूषित होने पर भी क्या सर्प भयंकर नहीं होता