शादी में DJ वाला अचानक बेहोश होते होते बचा, क्योकि एक लड़की ने फरमाइश की "भैया कोई पतंजलि का रिमिक्स हो तो बजाइये." जो कानो के लिए हेल्थी हो...
टीम ने IPL में हिस्सा लिया,गब्बर के बॉलर ने 200 रन Extra दे दिये…बताओ क्यों…????.......क्योंकि विकेट किपर ठाकुर था…😜 😝 😛
साला हम मछली हो गए हैं
हाथ लगाओ डर जाएंगे
बाहर निकालो मर जाएंगे
गर्लफ्रेड : अरे जानु कोई फनी शायरी
सुनाओ ना..??
बॉयफ्रेंड - डायन सा चेहरा तेरा
चूडेल सी तेरी मुस्कान है
रंग तेरा देख के…
रूप तेरा देख के..
भेंस भी हैरान है.....😝😝😝😝
पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था