शादी में DJ वाला अचानक बेहोश होते होते बचा, क्योकि एक लड़की ने फरमाइश की "भैया कोई पतंजलि का रिमिक्स हो तो बजाइये." जो कानो के लिए हेल्थी हो...
गर्लफ्रेंड :- मेरा मोबाइल माँ के पास रहता है.
बॉयफ्रेंड :- अगर पकड़ी गयी तो..?
गर्लफ्रेंड :- तुम्हारा नंबर, "Battery Low" नाम से रखा है,
जब भी तुम्हारा फ़ोन आता है तो माँ कहती है "लो चार्ज कर लो "
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है..!
एक सरदार पेड़ पर उल्टे लटके हुए थे.
मैने पूछा - क्या हो गया सरदार जी ?
वे बोले - कुछ नहीं,
सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!😄😄😄
Apki charcha har gali mein hai,Har ladki ke dil me apke liye pyar hai,Ye koi hai chamatkar mere yaar,Kyonki aaj hai Raksha Bandhan ka tyohar...
संता – भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया