गर्लफ्रेड : अरे जानु कोई फनी शायरी
सुनाओ ना..??
बॉयफ्रेंड - डायन सा चेहरा तेरा
चूडेल सी तेरी मुस्कान है
रंग तेरा देख के…
रूप तेरा देख के..
भेंस भी हैरान है.....😝😝😝😝
नीतीश ने कहा शराब छोड़
दो,
बीजेपी ने कहा मांस छोड़
योगी ने कहा रोमांस छोड़ दो,
एक दिन मोदीजी अाकर बस ये कह दे कि बीवी को ही छोड़ दो..बस गर्लफ्रेंड रखो
माँ क़सम ज़िन्दगी भर मोदी को वोट देकर जिताउँगा रे..
पत्नी से लड़ाई करके पति घर से चला गया।
रात को उसने बाहर से ही फोन किया....
....और बोला :- खाने में क्या बना है?
पत्नी :- जहर
पति :- मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना और हां...
... लड़ाई होती रहती है , तुम भूखी मत सोना।
वकील होने के कारण हमारे पास 7-8 सफेद कमीज (शर्ट) थी ।
अब हुआ ये कि हम जब भी ससुराल जाते सफेद शर्ट के साथ कोई
भी मेचिंग जींस या पेन्ट पहन कर निकल जाते मेम साहब को लेने ।🚶
.
एक बार सासू माँ ने हमे टोक ही दिया बोली - जमाई राजा क्या बात ?
एक ही कमीज है क्या तुम्हारे पास ?हर बार यही सफेद कमीज ......
मै बोला -माँ जी आपकी भी तो 4 बेटियाँ है ...
हर बार इसे ही मेरे साथ क्यूँ भेज देती हो ?
उसके बाद से ससुराल जाना ही बंद हो गया ।
🏃🏃🏃🏃🏃😜😫
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है