उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा की अब बदला पूरा हो गया,
अब तो टमाटर दे दो।
टीचर: अच्छा तो फिर "ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए"...इसका
मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी 😳😳😳😳😳
इंजिनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा : कैसा है यह कॉलेज ???
चौकीदार : बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजिनियरिंग की है।
मारवाडी को फांसी की सजा सुनाई गयी ..जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश?मारवाडी – म्हारी जगह थे लटक जाओ!!