हसीन सी पल को तुम भूला ना देनागम भरी यादों को तुम याद ना करनाजिंदगी तो बहुत दिलकश है यारायूं ही जिंदगी को तुम परेशानियों में भूला ना देना
हसीन सी पल को तुम भूला ना देना
गम भरी यादों को तुम याद ना करना
जिंदगी तो बहुत दिलकश है यारा
यूं ही जिंदगी को तुम परेशानियों में भूला ना देना
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।
न मेरा एक होगा , न तेरा लाख होगा,
तारिफ तेरी ,न मेरा मजाक होगा,
गुरुर न कर शाह-ए-शरीर का,
मेरा भी खाक होगा , तेरा भी खाक होगा
ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों
में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और
लोग मुझे आवारा समझते हैं