हसीन सी पल को तुम भूला ना देनागम भरी यादों को तुम याद ना करनाजिंदगी तो बहुत दिलकश है यारायूं ही जिंदगी को तुम परेशानियों में भूला ना देना
हसीन सी पल को तुम भूला ना देना
गम भरी यादों को तुम याद ना करना
जिंदगी तो बहुत दिलकश है यारा
यूं ही जिंदगी को तुम परेशानियों में भूला ना देना
आपकी आहट दिल को बेकरार करती है,नज़र तलाश आपको बार-बार करती है,गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे,हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है।
आपकी आहट दिल को बेकरार करती है,
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे,
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है।
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो,
हवा के रुख भी बदल गये,
तेरा हाथ, हाथ में आ गया,
कि चिराग राह में जल गये।
वो कहता है… कि मजबूरियां हैं बहुत…
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।