हसीन सी पल को तुम भूला ना देनागम भरी यादों को तुम याद ना करनाजिंदगी तो बहुत दिलकश है यारायूं ही जिंदगी को तुम परेशानियों में भूला ना देना
हसीन सी पल को तुम भूला ना देना
गम भरी यादों को तुम याद ना करना
जिंदगी तो बहुत दिलकश है यारा
यूं ही जिंदगी को तुम परेशानियों में भूला ना देना
मोमबती के अंदर पिरोया गया
धागा मोमबती से पूछता है.. ..
"" जब मैं जलता हूं तो तू क्युं
पिघलती (रोती) है ।
मोमबती ने सुंदर जवाब
दिया ....
कहा कि-----
जब किसी को दिल के अंदर
जगह दी हो और वो ही छोड़के
चला जाये तो रोना तो आयेगा ही...
आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे.
एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूँ।