मम्मी मैं ग्रुप के साथ होली खेलने जा रही हूँ
ग्रुप-----
जो लोग
“बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उनपर बम डाल देना
8 से 9 महिने तक तुमने मुझे अवोईड किया,
लेकिन अब तुम मुझे ओर दूर नहीं रख सकते,
आज नहीं तो कल अपनी बाहों में मुझे जरूर लोगे,With Love…तुम्हारी पुरानी…“स्वेटर”
'खतरों के खिलाडी' के अगले सीजन में सिर्फ वही लडकियाँ हिस्सा लेंगी.जो मम्मी के पास सोते हुए भीरात भर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर लेती हैं...
क्रिस गेल के आते ही फिर से मुझे अपने टी.वी. की ब्राईटनेस बढ़ानी पड़ी…😜 😝 😛
Chris Gayle ke aate hi fir se muje apne TV ki Brightness badhani padi.😜 😝 😛