सोनू-आप तो डॉक्टर के पास
जाने वाले थे,क्या हुआ ?
मोनू-यार कल जाऊंगा,
आज थोड़ी तबियत ख़राब है
किसी ने ग़ालिब से पूछा:
"मोहब्बत शादी से पहले
करनी चाहिए या शादी
के बाद?!?"
ग़ालिब ने कहा:............
"कभी भी करो पर बीवी को
पता नहीं चलना चाहिए!"
आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी " नई " हो
या
बीवी " नहीं " हो
😝😜😃😛
#GST ,मतलब G= गांव में S= सेट होने काT= टाइम आ गया है
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया