Good Morning
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…
हमसफ़र खूबसूरत नहीं
बल्कि सच्चा होना चाहिए
अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..