रोज़ डे को अचानक Wi-Fi का सिगनल बंद हो गया,
फिर कुछ छानबीन करने पर पता चला
पडोसी ने बिल नहीं भरा.
दुनिया में भी पता नहीं कैसे कैसे कंगाल और गैर जिम्मेदार लोग भरे पड़े हैं।
पूरा दिन खराब हो गया.
माँ: सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटाबेटा: हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है…..पड़ी एक और…
बेटा : पापा एक बात बोलू?
.
पापा : हा
बेटा : फेसबुक पर मेरे 15 फेक आईडी है
पापा : हरामखोर तू मुझे क्यों बता रहा है
बेटा : आप जिस रिया को 10 दिन से चाय पे बुला रहे है वो मै ही हु
पापा : दे थप्पड़ दे लात दे थप्पड़ दे लात
GST के विरोध मे हड़ताल कर रहे व्यापारियो को पता होना चाहिए की ,फूफा के रूठने से ब्याह नही रूका करते..