बंता – तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
संता – कल में अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक ले आया था ।
बंता – तो इसका आँख सूजने से क्या संबंध ?
संता – मेरी पत्नी का नाम तपस्या है,
लेकिन केकवाले ने गलती से लिख दिया.
हेप्पी बर्थ डे समस्या…
लड़की – क्या कर रहे हो?
लड़का – मूंगफली खा रहा हूँ।
लड़की – Haww! अकेले अकेले,
लड़का – अब 10 रूपये की मूंगफली में भण्डारा करू क्या….!!
ऑफिसर: देखो हमें चौकीदार ऐसा चाहिए जो समझदार हो, चुस्त हो, चालाक हो और जरूरत पड़ने पर जिसे हम डांट भी सकें। यदि तुम्हारे अंदर यह गुण हो तो तुम्हें हम शामिल कर सकते हैं।
उम्मीदवार: साहब यह सब गुण हमारी बीवी में हैं कहो तो उसे बुला लाऊं।
कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये
तो भी जान निकल जाती है....।
😭😭😄😄😄😄