लड़की – बाबा मुझे तो सर्दी में भी गर्मी लगती है
निर्मल बाबा – बेटी पराठे खाती हो क्या ?
लड़की – हां
निर्मल बाबा – कौन से तेल में बनाती हो ?
लड़की – रिफाइंड में
निर्मल बाबा – बस यही तो दिक्कत है
नवरत्न तेल में बनाया करो
कृपा आनी शुरू हो जायेगी
ठंडा ठंडा कूल कूल
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े
चौकीदार से पूंछा – ये कॉलेज कैसा है…??
चौकीदार :- बहुत बढ़िया है,
हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है…!
😂😂😂😂😂😂
हे ऊपर वाले मुझे कुछ ज्यादा नहीं चाहियें,
.
बस इतना दे दे जितना नीराब मोदी ले कर भागा है
गलती से पंखे का बटन क्या
दब गया...
....पूरा परिवार यूँ देखने लग
गया जैसे मैं कोई आतंकवादी
हूँ ..