5-5 मिनट पर मोबाईल चेक कर रहा हूं...
क्या पता कब बोल दें
मेरे प्यारे भाइयों- बहनों
और मित्रों...
*पाकिस्तान अब नहीं रहा*
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
आमिर खान आलिया से मिला
आलिया – आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या
आलिया – फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती
सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था
“चाकू छुरियां तेज करा लो,
चाकू छुरियां तेज करा लो
महिला – भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?
फेरी वाला – हां बहन जी,
अक्ल हो तो ले आइये
IPL में CSK के बॉलर से पछो –दुःख क्या होता है?विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करनेवाले बोलते हैं –धोनी की रणनीति काम आई,धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.