1 करोड़ का सवाल पूछा गया की बीवी का पैर दबाना खिदमत है या मोहब्बत ?
उसके जवाब को 5 करोड़ दिये।
"बीवी अपनी हो तो खिदमत और दूसरे की हो तो मोहब्बत"
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है
Ramesh: आपके बेटे की शादी तो तय हो हुई थी, फिर टूट कैसे गई?
Ghanshyam: क्या बताएं, लड़का तो इंजिनियर है लेकिन उसने फेसबुक पर डाल दिया था, मैं भी चौकीदार।
पहले लोग मौसम का मजा लेते थे..अब मौसम लोगो का मजा लेने लगा है...
उसने कहा चले
जाओ मेरी ज़िन्दगी से,
मेने कहा
कौन हो तुम भाईसाहब!!
😝😝😝😝