दूसरों के घर जाकर पंचायती वही करते हैं,
जिन्हे खुद के घर में कोई इज्जत नहीं मिलती है।
वजह की तलाश में। . वक़्त न गवाया करो
बेवजह बेपरवाह बेझिझक बस मुस्कराया करो।
गुड मॉर्निंग
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है
ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना
SET A GOAL
THAT MAKES
YOU WANT TO
JUMP OUT OF
BED IN THE
MORNING
यकीन और दुआ नज़र नहीं आते मगर,
नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं।