उत्तर प्रदेश सरकार का जनसंख्या नियंत्रण के लिए नारा:- भर्ती अटकाओं, शादी लटकाओ|
अधिकारी :-ऐसी कौन सी औरत है,, जिसे 100 %
पता हो कि उसका पति कहां है??
पप्पू - सर खुजलाते हुए,,,,
विधवा औरत।
अधिकारी बेहोश...
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।😝😝😝😝😝😝
पड़ौसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे..
वरना
.
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल सकती है…
जनहित में जारी…☺️☺️😂😂
Happy Holi
“इन हसीनो से तो कफ़न अच्छा है,
जो मरते दम तक साथ जाता है,
ये तो जिंदा लोगो से मुह मोड़ लेती हैं,
कफ़न तो मुर्दों से भी लिपट जाता है.”