इस गर्मी का आलम बस ...इतना समझ ले ग़ालिब....कपडे धोते ही सुख जाते है ।और पहनते ही गीले हो जाते है ।।
Ramesh: आपके बेटे की शादी तो तय हो हुई थी, फिर टूट कैसे गई?
Ghanshyam: क्या बताएं, लड़का तो इंजिनियर है लेकिन उसने फेसबुक पर डाल दिया था, मैं भी चौकीदार।
आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी " नई " हो
या
बीवी " नहीं " हो
😝😜😃😛
इंसान सबसे ज्यादा तब खुश होता है, जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाड़ी तुरंत-फुरंत निकाल ले... कसम से इसके बाद ओलिंपिक रेस जीतने वाली फीलिंग होती है।