मोटू – भाई कहाँ जा रहे हो ?
पतलू – यार सोना खरीदने जा रहा हूँ
सुना है सोने में भारी गिरावट आयी है
मोटू – तुझसे ऐसा किसने कहा ?
पतलू – अरे कल ही न्यूज में सुना
सोने में काफी गिरावट आयी है
पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब jio के कारण
5 घंटे ही सोते हैं
125 साल के एक दादाजी
मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।
स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं का नृत्य देख कर दादाजी
फूट-फूट कर रोते हुए बोले,
" साला बाबा रामदेव के चक्कर
में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ
पहुँच गया होता।"
Wife: Jab Tum Desi Sharab
peete Ho To Mujhe Paaro Kehte ho
Beer Peete ho To Darling…
Par Aaj Bhootni kyun kaha…?
.
Husband:Aaj maine SPRITE Pee hai
“Seedhi Baat No Bakwas”
इंसान सबसे ज्यादा तब खुश होता है, जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाड़ी तुरंत-फुरंत निकाल ले... कसम से इसके बाद ओलिंपिक रेस जीतने वाली फीलिंग होती है।
नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पे सुसु कर दिया।
अध्यापिका: तुमने ये क्या किया?😬
बच्चा: मम्मी ने कहा था कि
पहले जो आ रहा हो वही करना