लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम बॉस: मैंने तुम्हें फोन किया थातो तुम्हारी पत्नी ने बताया कि तुम खाना बना रहे हो।तुमने कॉल बैक क्यों नहीं किया?पप्पू: सर, मैंने किया था।आपकी पत्नी ने बताया कि आप बर्तन धो रहे हैं।
लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम बॉस: मैंने तुम्हें फोन किया था
तो तुम्हारी पत्नी ने बताया कि तुम खाना बना रहे हो।
तुमने कॉल बैक क्यों नहीं किया?
पप्पू: सर, मैंने किया था।
आपकी पत्नी ने बताया कि आप बर्तन धो रहे हैं।
संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता – अरे जाता हूँ
लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्यों भाई ?
कौन से स्कूल जाता है ?
बंता – कन्या पाठशाला
परेशानी का कोई पैमाना नही होता"साहब"..कुछ लोग तो यही सोचकर परेशान रहते हैये सामने वाला दिनभर मोबाइल में करता क्या है!
नीतीश ने कहा शराब छोड़
दो,
बीजेपी ने कहा मांस छोड़
योगी ने कहा रोमांस छोड़ दो,
एक दिन मोदीजी अाकर बस ये कह दे कि बीवी को ही छोड़ दो..बस गर्लफ्रेंड रखो
माँ क़सम ज़िन्दगी भर मोदी को वोट देकर जिताउँगा रे..
टीम इंडिया परिवार सात आठ खाने-वाले लोग, अकेला कमाने वाला बाप...ऐसी हालत हो गई है कोहली की। बूढ़ा बाप युवराज, दो पढ़े-लिखे लेकिन बेरोजगार बेटे.... धवन और रोहित शर्मा कर्जा बढ़ाने वाले दो साले... जडेजा और रैना एक धोनी जैसी मां है, जो चार घरों में नियमित काम कर घर का खर्चा संभालती है... नहीं तो यह घर कब का टूट जाता।