IPL मैच का खुमार भी गजब डा रहा है ।
Wife IPL देख रही थी तभी पति का आना हुआ
पति : - में कैसा लग रहा हूं जानू पत्नी जोर से चिल्लाई छक्का
Admin जलेबी बेच रहा था लेकिन बोल रहा था ‘आलू ले लो आलू….!’
संता: पर यह तो जलेबी है.
Admin : चुप हो जा, वर्ना मक्खियां आ जाएंगी.
😜😜😜😜😜😜
Very intelligent u know..
📢📢📢📢
उस इंसान से कभी भी गाली-गलौज ना करें, जिसके.......नेट की स्पीड और टाइपिंग स्पीड आपसे तेज़ हो।
अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक़्त अगर डॉ या नर्स से इश्क़ ना हुआ तो,;;;;;लल्ला उस अस्पताल को सरकारी कहते हैं...
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.