फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी पनाह में,
हर कदम में मिले खुशी की खुमार आपको,
ये ख़ास देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको.
HAPPY NEW YEAR 2021
हम आपके दिल में रहते हैं,सारे दर्द आपके सहते हैं,कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.हैप्पी न्यू ईयर…
“हर साल आता है,हर साल जाता है,इस साल आपको,वो सब मिलेजो आपकादिल चाहता है,नव वर्ष की मँगल कामनाएँ”
चला जा SMS गुलाब बन के,होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,अगर ना आये तो मत होना उदास,बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नही था उनके पास |
आलम तो ये न था कि दूरियाँ इतनी बढ़ जाये,पर बेक़रारी ने तो हद कर दी।
आलम तो ये न था कि दूरियाँ इतनी बढ़ जाये,
पर बेक़रारी ने तो हद कर दी।