देश भर के कई इलाको में मूसलाधार बारिश
लड़किओं का मेकअप धुलने से 14 लड़को की मौत
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
इंजिनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा : कैसा है यह कॉलेज ???
चौकीदार : बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजिनियरिंग की है।
अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली'
आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब....
.
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।
😄😛😄
बंता – तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
संता – कल में अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक ले आया था ।
बंता – तो इसका आँख सूजने से क्या संबंध ?
संता – मेरी पत्नी का नाम तपस्या है,
लेकिन केकवाले ने गलती से लिख दिया.
हेप्पी बर्थ डे समस्या…