इस शादी की सालगिरह पर;
आपको दिल से बधाई देते हैं;
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग;
दुनिया में बहुत कम होते हैं।
शुभ सालगिरह।
अगर आप नेक इंसान हो और लोग आपको बुरा कहे तो चलेगा,
क्यूँकि यह इससे कही अच्छा है कि तुम बुरे हो और लोग तुम्हें अच्छा कहे.
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है
जब वह अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है
बुजदिल हैं वो लोग जो मुहब्बत नहीं करते
जिगर चाहिए खुद को बर्बाद करने के लिए