एक अच्छा शब्द बोलना बहुत ही अच्छा होता है लेकिन उसे न बोलकर चुप रहना हमें बीमार बना सकता है.
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं.
आपके हाथों से कोई छीन सकता है
लेकिन जो नसीब में है उसे कोई नहीं छीन सकता...
विद्या के अलंकार से अलंकृत होने पर भी दुर्जन से दूर ही रहना चाहिए,
क्योंकि मणि से भूषित होने पर भी क्या सर्प भयंकर नहीं होता
आकाश से ऊँचा कौन – पिता
धरती से बड़ा कौन – माता