एक अच्छा शब्द बोलना बहुत ही अच्छा होता है लेकिन उसे न बोलकर चुप रहना हमें बीमार बना सकता है.
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है
ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
आपको खुशियों का संसार नज़र आएगा
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ताकोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….