जिंदगी आधी वह है जो हम बनाते है और आधी वह है जो हमारे द्वारा चुने हुए दोस्त बनाते है.
हर सफलता संघर्ष से होकर गुजरती है
बिना संघर्ष के सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
परिश्रम वह चाबी है
जो सौभाग्य के द्वार खोलती है