एक बार बादशाह ने सवाल किया,
“पंडित प्यासा क्यों और गधा उदास क्यों ?”
बीरबल ने फ़ौरन जवाब दिया, “लोटा न था”
आलमपनाह, पंडित के पास लोटा न होने से वह प्यासा रह गया
और गधा न लोटे उदास रहा |”
बादशाह दो सवालों का एक जवाब सुनकर बहुत खुश हुए |
इतना गुस्सा तो गर्लफ्रेंड के धोखा देने के बाद नहीं आता, जितना गुस्सा...40 रुपये का तरबूज अंदर से सफेद निकलने के बाद आता है..
पप्पू की माँ की तबीयत खराब हुई
Hospital ले गये
Dr. ने कहा
2 Test होंगे
.
.पप्पू -जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा
मेरी माँ तो अनपढ़ है /
सांता – शर्ट के लिए एक अच्छा कपडा दिखाइये…
सेल्स मन – प्लेन में दिखाऊ?
सांता – नहीं हेलिकॉप्टर में दिखा…
साले बंदर की औलाद… यहीं
पे दिखा!!
गाज़िबाद पुलिस ने रविवार का टॉस जीत लिया है
और उन्होंने पहले बेटिंग चुनी है
कृपया अब घर में ही रहें ।