जिनके पास GF है
वे वैलेंटाइन डे मनाये
और
जिनके पास नहीं है
वे कुंभ में नहा के आयें..!!
गाँधी जी ने शादी से पहले अपनी पत्नी कस्तूरबा जी को
छोटा सा लेटर लिखा और कस्तूरबा जी बेहोश हो गयीं।
प्रिय कस्तूरबा
I LOVE YO
तुम्हारा,
बापू.
😂😂😂😂
टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु, साली Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…
टीचर अभी तक बेहोश है
एक बार एक पंजाबी U.P. गया,और वहां एक कुए में गिर गया…एक आदमी वहां से गुजरा और उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी…U.P. वाला :- “अबे कौन है बे कुए के भीतर?”पंजाबी :- “ओ पाजी ! अस्सी हां”U.P. वाला :- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते…अब अस्सी को कौन निकाले…पडे रहो भीतर ही…
रोज़ डे को अचानक Wi-Fi का सिगनल बंद हो गया,
फिर कुछ छानबीन करने पर पता चला
पडोसी ने बिल नहीं भरा.
दुनिया में भी पता नहीं कैसे कैसे कंगाल और गैर जिम्मेदार लोग भरे पड़े हैं।
पूरा दिन खराब हो गया.