ताला एक तरफ चाबी घुमाने से बंद होता है तो वहीँ दूसरी ओर घुमाने से खुल भी जाता है|-'बाबू लोहार'
तजुर्बे ने एक बात सिखाई है…एक नया दर्द ही…पुराने दर्द की दवाई है…!!
अगर तुमसे कोई पूछे बताओ ज़िन्दगी क्या है,हथेली पर जरा सी राख़ रखना और उड़ा देना।
हम हवा नहीं जो खो कही जायेंगे,
वक़्त नहीं जो गुज़र जायेंगे,
हम मौसम नहीं जो बदल जायेंगे,
हम तो आंसू है जो ख़ुशी और
गम दोनों में साथ निभाएंगे.
हमसफ़र खूबसूरत नहीं
बल्कि सच्चा होना चाहिए