बढ़ती हुई मंहगाई
और घटती हुई कमाई को देखकर,
आधार कार्ड नहीं,
बल्कि
उधार कार्ड की जरुरत महसूस हो रही है|
बिना पासवर्ड लगा हुआ Wi-Fi मिल जाना भी पिछले जन्म के किसी पुण्य का ही परिणाम होता है।
शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने शिव प्रकट हुए।शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है तो बताओ।शराबी: प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना, पर लीवर पूरे 32 देना...
लड़की ATM पर पप्पू से-भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
प्लीज हेल्प मी ।
.
पप्पू ने एक जोर की लात मारी ।।।
लड़की गिर गई।
पप्पू आपका बैलेंस तो बहुत ख़राब है।।। 😂😂😂😂😂😂😂
इस गर्मी का आलम बस ...इतना समझ ले ग़ालिब....कपडे धोते ही सुख जाते है ।और पहनते ही गीले हो जाते है ।।