पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
एक बार Happu के घर बिजली कर्मचारी आया
और मीटर को चेक करते हुये बोला :-- मीटर चेक करने आया हूँ, लगता है आपने कुछ गड़बड़ कर रखी है,
क्यूँकि इस महीने आपका मीटर केवल एक यूनिट ही चला है !
.
.Happu :-- मीटर सही तो है,
हम तो बिजली सिर्फ तभी जलाते हैं, जब लालटेन ढूँढनी हो !😂😂😂😂😂
सारे दिन आदमी को घर में
बनियान में देख के पत्नियों ये
समझने लगती है कि
उनकी शादी किसी दिहाड़ी मजदूर से हुई है
और उसी हिसाब से काम बताती है
लेडी टीचर :-
सोच और वहम में क्या फर्क है ?
स्टूडेंट:=आप मस्त आइटम है।ये हमारी
सोच है।
और हम अभी बच्चे
है ये आपका वहम है।