बाबूराव: आज मेरे कुत्ता ने अंडा दिया।
राजू: ये कुत्ता कब से अंडा देने लगा?
बाबूराव: ये बाबूराव का स्टाइल है,
अपनी मुर्गी का नाम कुत्ता रखा है रे बाबा ।
भाया हमरा इक ठो सवाल है –
ई ससुरा क्रिकेट मा काहें कहते हैं
“Catch पकड़ो – Catch पकड़ो“
जबकि “Catch” और “पकड़ो”
दोनों का एकै मतलब हैं.
बड़ा कनफूजन है यह गोला पर
डर मौत का नहीं ..????..डर तो इस बात का है ....!!!!!!!!!!!......की मरने के बाद मोबाइल किसके हाथ लगेगा
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।😝😝😝😝😝😝