अगर रोहित के पास 500 रुपया है और फिर ,
अंजलि ने उसे हलकी सी मुस्कान दी,
तो उस पर कितने रुपया बचेंगे
एक लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
लड़की के पिता : क्या करते हो बेटा ?
लड़का : I am the Director of Goat Research and Development institute
लड़की के पिता : बहुत बड़े अफसर लगते हो बेटवा
तनिक हिंदी में बताओ ना
लड़का : हम बकरियाँ चरावत हैं
ससुर को अटैक आ गया
Lockdown में एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड – हाँ हैं
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?
गार्ड – हां निकाल लो
शराबी – लाओ पेचकस है कहाँ ?
गार्ड बेहोश
दो लड़के मिलते हैं
पहला : तूने मेरी Girlfriend को क्यों प्रपोज किया ?
दूसरा : देख भाई…
जब तक लड़की कुंवारी है
न हमारी है, न तुम्हारी है
बस सरकारी है
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐