छोटी सिस्टर बड़ी सिस्टर से कहती है क्यों जी जी आप तो कहती थी कि जीजाजी बड़े कंजूस है !फिर इतनी सारी शॉपिंग आप कहां से करती हैं !😜बड़ी बहन -जैसे ही मैं उनसे मायके जाने की जिद करने लगती हूं वह फटाफट मेरी ट्रेन का किराया और खर्चे के रुपए हाथ में थमा देते हैं फिर क्या मैं😀😀 शॉपिंग चली जाती हूं !
छोटी सिस्टर बड़ी सिस्टर से कहती है क्यों जी जी आप तो कहती थी कि जीजाजी बड़े कंजूस है !
फिर इतनी सारी शॉपिंग आप कहां से करती हैं !😜
बड़ी बहन -जैसे ही मैं उनसे मायके जाने की जिद करने लगती हूं वह फटाफट मेरी ट्रेन का किराया और खर्चे के रुपए हाथ में थमा देते हैं फिर क्या मैं😀😀 शॉपिंग चली जाती हूं !
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
बंदर की बेटी बंदर से बोली…
बेटी –पापा मेरी शादी करा दो
बंदर – अरे मेरी बेटी..
थोड़ा धीरे बोल..
थोड़ा सब्र कर..देख अभी तेरा दूल्हा मैसेज पढ़ रहा है
हंस गए तो समझो रिश्ता पक्का
बिहार अकेली ऐसी जगह है जहाँ “टॉपर” दुबारा एग्जाम देता है.. बाकी जगह “सप्लीमेंट्री” वाले देते है..बिहार में बहार है …टॉपरे फरार है …
घर में Ladies, सभी प्रकार के Cooking शो देखती हैं....Chinese Food, Italian Foods...etc:फिर भी खाने में भिंडी, करेला और लौकी ही बनाएगी..