पति :- ये कैसी दाल बनाई है..? ना नमक है, ना मीर्च है, बिल्कुल फीकी है |
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना ह क्या नहीं |
पत्नी :- ( बेलन दिखते हुए ) पहले तुम मोबाइल साइड में रखकर खाना खाओ,
.
कब से देख रही हूँ...
पानी में डुबो- डुबो कर रोटी खा रहे हो |
Apki charcha har gali mein hai,Har ladki ke dil me apke liye pyar hai,Ye koi hai chamatkar mere yaar,Kyonki aaj hai Raksha Bandhan ka tyohar...
#GST ,मतलब G= गांव में S= सेट होने काT= टाइम आ गया है
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ
बंता -क्यों ?
संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता
बंता – मतलब ?
संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं –
“उठ जा, देख कितना टाइम हो गया”