जिंदगी में एक बात याद रखना…आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…लेकिन,नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…इसलिये अपना ख्याल रखना…
जिंदगी में एक बात याद रखना…
आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…
लेकिन,
नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…
इसलिये अपना ख्याल रखना…
टीचर: इतने दिनों से कहां थे?
पप्पू: सर बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर: लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है,
तुम्हें कैसे हुआ?
पप्पू (गुस्से में) : आपने इंसान समझा ही कब है?
रोजाना मुर्गा बनाते हो
😝😝😝😝🤣🤣
लड़का :- मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता. घर वाले नही मान रहे.लड़की: तुम्हारे घर में कौन कौन है.लड़का: एक बीवी और 2 बच्चे.
संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ
बंता -क्यों ?
संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता
बंता – मतलब ?
संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं –
“उठ जा, देख कितना टाइम हो गया”