रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियां बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रधनुष सी खुशियां आए
आओ मिलकर होली मनाए
हैप्पी होली
इस तरह से तो ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत कोभी नहीं लूटा होगा........जिस तरह से आजकल की लड़कियाँ अपनेबॉयफ्रेंडो को लूटती है..
कमाल की निशानेबाज हो तुम
तिरछी नजर से भी सीधा दिल पे वार करती हो
उमीद तो हमने ये की थी,
में राँझा तेरा तू मेरी हीर बने,
पर शायद खुद को ये मंज़ूर न था,
की तू मेरी तकदीर बने!
वो कौन सी चीज है,
जो हमेशा आपकी ही रहेगी
आपकी बीवी की नहीं हो सकती..?
.
गलती..!!!