हम लोग रोज़ रोज़ DP बदलते है...बापू ने एक ही बार DP बदला तो सबका BP बढ़ गया|
“देर रत जब किसी की याद सताए,
ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाये.
कर लो आंखे बंद और सो जाओ क्या पता,
जिसका है ख्याल वो खवाबों में आ जाये.”
काश तकदीर भी होती किसी जुल्फ की तरह…
जब जब बिखरती संवार लेते…
मारवाड़ी ससुर ने शादी में दामाद को Chess Board गिफ्ट किया.
दामाद: ये क्या?
ससुर : तमन्ना थी,
बेटी को शादी में
🐘 हाथी,
🐎 घोड़े,
🐪ऊंट,
👬👫नौकर-चाकर दूँ
आज मेरी इच्छा पूरी हो गई !!!
😜ससुर रॉक 😇दामाद शॉक
Baap : Beta teri girlfriend hai..
Beta : Nahi …
Baap :Aaj Kal to sabki hoti hai..
thoda social bano..
Beta (Sarmate Huye) : Waise ek hai..
Baap (Thappadh lagatte huye) : Nalayak Isse ki wajah se fail huwa hai tu