Ek baat bolun,ek
Din bahut
Miss karoge mujhe..!!
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे,तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे ||मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले,तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे ||
कदम डग मगा गये युही रास्ते से
वरना सम्भलना हम भी जानते थे,
ठोकर लगी तोभी उस पत्थर से
जिसे हम अपना खुदा मानते थे।।
नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पे,और हम टहलते रहते हैं तेरी यादों में।
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था ।
मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था ।!!