पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था
सुबह का फ्री ज्ञानअगर आप किसी लड़की का पीछा कर रहे होऔर वो रोड़ पर बैठ जाएतोउससे थोड़ा पीछे ही रहेक्या पता वो नागिन बन रही हो
पत्नी से लड़ाई करके पति घर से चला गया।
रात को उसने बाहर से ही फोन किया....
....और बोला :- खाने में क्या बना है?
पत्नी :- जहर
पति :- मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना और हां...
... लड़ाई होती रहती है , तुम भूखी मत सोना।
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति..